Bihar Assembly Election 2025

Bihar Election 2025: शहाबुद्दीन के गढ़ में गरजे CM योगी, RJD प्रत्याशी ओसामा का जिक्र कर किया ये दावा

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर एनडीए के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवान के रघुनाथपुर में बुधवार (29 अक्टूबर, 2025) को जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने ओसामा और शहाबुद्दीन का नाम लिए बिना कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ जब रघुनाथपुर आया. आरजेडी ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे क्षेत्र नहीं पूरे देश और दुनिया में कुख्यात रहा है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “नाम भी देखो न… जैसा नाम वैसा काम, बहनों और भाइयों… इसलिए तो मैं कहता हूं… यूपी के अंदर हमने एक बात कही कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस… और जीरो टॉलरेंस के प्रति आप देख रहे होंगे कि आरजेडी और उनके लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं.”

‘राम भक्तों पर गोलियां चलाती है समाजवादी पार्टी’
सभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था. यूपी में समाजवादी पार्टी राम भक्तों पर गोलियां चलाती है. विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “जब भी इन्हें अवसर मिला… एक ने बिहार और एक ने यूपी के अंदर नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया, लेकिन डबल इंजन की सरकार अब पहचान के संकट के लिए मोहताज नहीं है. हर बिहारी आज अपने गौरव के साथ सीना तानकर देश और दुनिया के अंदर जाता है और अपनी पहचान को प्रस्तुत करता है.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1