Bihar Chunav 2025 : सीएम नीतीश कुमार की मंच से हुंकार, महागठबंधन में उलझन बरकरार, यहां जानें किन सीटों पर टकराव

Bihar Chunav : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख से एक दिन पहले भी महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर उलझन बनी हुई है. आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के बीच कई सीटों पर उम्मीदवारों के दो-दो नामांकन दाखिल होने से टकराव की स्थिति है. बताया जा रहा है कि अब भी 11 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है. कई सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने आ गए हैं. जिनमें सुल्तानगंज, कहलगांव जैसी कई सीटें शामिल हैं.
महागठबंधन के कुल 251 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें आरजेडी के 143, कांग्रेस के 60, सीपीआई-एमएल के 20, सीपीआई के 9, सीपीएम के 4 और वीआईपी पार्टी के 15 उम्मीदवार शामिल हैं. इनमें कई सीटों पर पार्टियां आमने-सामने हैं. आरजेडी और कांग्रेस के बीच 5 सीटों- सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज, लालगंज और नरकटियागंज पर टकराव है. वहीं वीआईपी और आरजेडी के बीच चैनपुर और बाबूबरही सीट पर मतभेद हैं. इसके अलावा कांग्रेस और सीपीआई भी चार सीटों- बछवाड़ा, करगहर, बिहारशरीफ और राजापाकर पर आमने-सामने हैं.
इधर, एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. वे मीनापुर और कांटी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे. मीनापुर हाईस्कूल मैदान में वे जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा के समर्थन में सभा करेंगे और उसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे कांटी हाईस्कूल मैदान में जदयू प्रत्याशी अजीत कुमार के पक्ष में जनता को संबोधित करेंगे.
कहलगांव विधानसभा सीट पर भी राजद और कांग्रेस आमने-सामने दिखाई दे रही है. कहलगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने प्रवीण सिंह कुशवाहा को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आरजेडी ने रजनीश भारती को अपना पार्टी सिंबल दिया है. यहां सेकंड फेज में मतदान होना है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर में करेंगे चुनावी सभा का आगाज़
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (तारीख) मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. वह यहां चुनावी सभा करके चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. सीएम मुजफ्फरपुर के मीनापुर और काँटी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. मीनापुर में, वह करीब 1 बजे हाईस्कूल मैदान में पहुंचेंगे. इसके बाद, वह करीब ढाई बजे काँटी हाईस्कूल मैदान जाएंगे. मुख्यमंत्री, मीनापुर के जेडीयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा और काँटी के जेडीयू प्रत्याशी ई. अजीत कुमार के समर्थन में सभा करेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1