Bihar Chunav 2025: पूर्वी चंपारण जिले की सुगौली विधानसभा सीट से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है. महागठबंधन के उम्मीदवार शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, नामांकन पत्रों की जांच के दौरान कुछ तकनीकी खामियां पाई गईं, जिसके चलते रिटर्निंग ऑफिसर ने यह कदम उठाया. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.
इसी सीट से आरजेडी के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार ओम प्रकाश सहनी का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उनके दस्तावेजों में भी कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं की गई थीं. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि दोनों उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर आधिकारिक घोषणा शाम तक की जा सकती है.
सुगौली विधानसभा सीट पर नामांकन रद्द होने के बाद अब सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं. शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द होने से महागठबंधन को बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि यह सीट इस बार बेहद मुकाबले वाली मानी जा रही थी.
वहीं, आरजेडी बागी ओम प्रकाश सहनी के रेस से बाहर होने के बाद गठबंधन के लिए राहत की संभावना भी बनी है, क्योंकि उनके निर्दलीय उतरने से वोटों के बिखराव का खतरा बढ़ गया था.
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, दोनों उम्मीदवारों को नामांकन रद्द होने के फैसले की लिखित सूचना जल्द ही दी जाएगी. अब देखना यह होगा कि शशि भूषण सिंह और ओम प्रकाश सहनी इस फैसले के खिलाफ अपील करते हैं या नहीं.