Nitish Kumar

बिहार सीएम के बेटे निशांत को चुनाव लड़ाने की तैयारी! इस सीट की हो रही चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने कमर कस ली है. आज (गुरुवार, 9 अक्टूबर) को नीतीश कुमार अपनी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा भी करने वाले हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर यह आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे भी अब चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. यह मांग नीतीश कुमार के समर्थकों ने उनके सामने रखी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि समर्थकों की मांग नीतीश कुमार पूरी करेंगे.

दरअसल, जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं की यह मांग है कि निशांत कुमार को नालंदा की हरनौत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जाए. इसको लेकर नालंदा के बड़े नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की है.

नीतीश कुमार का गृह जिला है नालंदा
अब माना जा रहा है कि निशांत को नालंदा के हरनौत से लड़ाने पर विचार किया जा रहा है. आज CM आवास पर जदयू की बड़ी बैठक है. इस बैठक में उम्मीदवार तय किए जाने हैं. इस बीच निशांत कुमार के नाम पर भी मंथन होगा. निशांत कुमार चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसका अंतिम निर्णय तो नीतीश कुमार ही करेंगे.

मालूम हो, नालंदा नीतीश कुमार का गृह जिला है और हरनौत सीट से नीतीश कुमार विधायक भी रह चुके हैं. साल 1985 से लेकर 1989 तक वे हरनौत सीट से विधायक रहे.

10 बजे JDU की अहम बैठक
बिहार चुनाव की तैयारी के लिए JDU के सभी सीनियर नेताओं की एक जरूरी बैठक गुरुवार (9 अक्टूबर) की सुबह 10.00 बजे होने जा रही है. इस बैठक का मुख्य एजेंडा उम्मीदवारों के नामों को अंतिम चर्चा करना है. वहीं, सीट शेयरिंग के आधिकारिक ऐलान से पहले जेडीयू के इस कदम को काफी अहम माना जा रहा है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1