Bihar Chunav Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चंपारण दौरा कई मायनों में अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंपारण दौरे को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बड़े-बड़े पंडाल बनाने का काम भी शुरू हो गया है. लगभग 4 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था इस पंडाल में की जा रही है और सबसे खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहारवासी और चंपारण वासी को करोड़ अरबों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे इसको लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
बिहार में चुनावी माहौल गर्म है. चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण कराने का चल रहे काम पर बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर अब जंग सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख तय हो सकती है. इस बीच चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि एसआईआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और अब तक 1.69 करोड़ (21.46%) प्रपत्र जमा हो चुके हैं. उधर, गया में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज को संबोधित करेंगे. पटना में यूट्यूबर मनीष कश्यप के जनसुराज पार्टी में शामिल होने की घोषणा ने भी चर्चा बटोरी है. समस्तीपुर में कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं, गांधी मैदान में रामभद्राचार्य और बाबा बागेश्वर ने हिंदू एकता का मंत्र दिया, लेकिन कांग्रेस ने बागेश्वर पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है. बिहार की सियासत में ये घटनाएं आगामी चुनावों को और रोचक बना रही हैं.
गड़ेरिया समाज से हैं लालू यादव: विजय कुमार सिन्हा
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है. उन्होंने जाति और धार्मिक आचरण को लेकर दोनों नेताओं पर सवाल खड़े किए. विजय सिन्हा ने कहा, “ये लोग गड़ेरिया समाज से आते हैं. यादव और गड़ेरिया समाज में ज्यादा फर्क नहीं है. ये कैसे खुद को भूमिहार या ब्राह्मण बताते हैं? जो पूजा-पाठ नहीं करता, वह भूमिहार कैसे हो सकता है? और जो करता है, वही ब्राह्मण कहलाता है.”
JDU की 8 जुलाई को ‘साइकिल प्रभात फेरी’, हर पंचायत में जागरूकता अभियान
जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 8 जुलाई को पूरे बिहार में बड़े स्तर पर साइकिल प्रभात फेरी निकालने की घोषणा की है. यह अभियान सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सभी पंचायतों में चलाया जाएगा. इस प्रभात फेरी का उद्देश्य मतदाता SIR प्रक्रिया को लेकर लोगों को जागरूक करना है. JDU का यह अभियान पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आयोजित होगा, जिसमें पार्टी के छोटे-बड़े नेता भाग लेंगे. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कार्यक्रम विपक्ष द्वारा 9 जुलाई को प्रस्तावित बिहार बंद (चक्का जाम) का रणनीतिक जवाब भी माना जा रहा है.

