Bihar Chunav 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक खत्म हो चुकी है. इसमें शारीरिक शिक्षकों का वेतन बढ़ाया गया है. उनका मानदेय दोगुना किया गया. इसके साथ ही 36 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी मंगलवार को बिहार के नालंदा में दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वह नालंदा जिले में उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम करेंगे. इस दौरान 862 करोड़ 63 लाख की लागत से नालंदा जिला में 4 लेन सड़क के निर्माण का शिलान्यास करेंगे. 81 करोड़ 37 लाख की लागत से राजगीर रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.
उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा. बिहार में डोमिसाइल नीति की घोषणा पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जहां तक डोमिसाइल की बात है, हमने इस बात को पहले ही कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी , तो हम इसे लागू करेंगे। यह सरकार वही कर रही है जो तेजस्वी कह रहा है। आने वाले दिनों में आप देखना कि वे ‘माई बहन मान’ योजना की भी कॉपी करेंगे। उनके पास अपना कोई विजन या रोडमैप नहीं है…”
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. उससे पहले नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. इसी बीच बीजेपी विधायक विनय बिहारी के एक बयान ने खलबली मचा दी है. बेतिया से है जहां लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी आधार कार्ड को लेकर सवाल उठा रहे हैं. अब बीजेपी विधायक का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विनय बिहारी यह कहते नजर आते हैं कि, ‘कोई बाहर से आया है, कुछ पैसे खर्च कर आधार कार्ड बनवा लिया, फिर भतार कार्ड, फिर जुगाड़ कार्ड.’ यह टिप्पणी सुनकर वहां मौजूद लोग हंसते हैं, लेकिन राजनीतिक गलियारे में यह बात मजाक नहीं मानी गई. विपक्ष ने इसे महिलाओं का अपमान करार दिया है. आरजेडी और कांग्रेस नेताओं ने इसे महिलाओं का अपमान बताया है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि विनय बिहारी जैसे वरिष्ठ नेता से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने वोटर और आधार कार्ड को जोड़ते हुए महिलाओं और पुरुषों को जिस प्रकार ‘देहाती भाषा’ में संबोधित किया है, वह बेहद निंदनीय है.
बिहार के बाहर रहने वालों को सीएम नीतीश का तोहफा
नीतीश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. सूबे के बाहर रह रहे कामगारों- आम नागरिकों को पर्व-त्योहार में घर लाने को लेकर सरकारी खजाना खोल दिया है. सरकार बस मालिकों से एकरारनामा करेगी. बस मालिकों को प्रति सीट दोनों तरफ मिलाकर 450 रू प्रोत्साहन राशि देगी. इस पर 7.27 करोड़ रू का खर्च करेगी.
LJP सांसद शांभवी चौधरी किया CM नीतीश के डोमिसाइल नीति के फैसले का स्वागत
बिहार में डोमिसाइल नीति की घोषणा पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जिन्होंने यह फैसला लिया है. पहले भी हमने कई मंच से कहा है कि डोमिसाइल लागू होना चाहिए. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी डोमिसाइल के पक्ष में अपनी बातों को रखा है. जब से सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति होनी शुरु हुई थी, तब से युवा वर्ग की एक बहुत बड़ी मांग थी कि जो सरकारी नौकरियों में नियुक्ति हो रही है, उसमें डोमिसाइल लागू हो ताकि बिहार राज्य के जो हमारे युवा वर्ग के लोग हैं, उनको भी सामान्य अधिकार मिलें और आगे बढ़ने का अवसर मिले…इसका सभी युवा स्वागत करते हैं…”
CM नीतीश आज राजगीर को देंगे बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नालंदा जिले के राजगीर पहुंच रहे हैं. जहां वह जिलेवासियों के साथ-साथ देशी विदेशी पर्यटकों को एक बड़ी सौगात देंगे. बता दें कि, राजगीर बख्तियारपुर रेलखंड पर 8137.47 करोड़ रुपये की लागत से बना फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा 862.63 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 30 सालेपुर- नूरसराय -सिलाव- बौद्ध सर्किट पर्यटक मार्ग का शिलान्यास भी करेंगे, जिसको लेकर तैयारियां की जा रहीं हैं. आप देख सकते हैं कि किस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने निशाना साधा
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधा. बिहार में 15 साल लालू प्रसाद जी का वो कुख्यात नब्बे का दौर वाला शासन रहा. उसके पहले 40 साल बिहार की बदहाली वाला कांग्रेस का शासन रहा. केंद्र में RJD-Congress मिलकर 2014 तक शासन किए, लेकिन बिहार में न रोजगार ला पाये. न व्यापार ला पाये. न जातिवार जनगणना करा पाये. न बिहार के युवाओं को बिहार में अवसर देने की नीति लागू कर पाये, लेकिन एनडीए सरकार कुछ भी करे तो कूद कर क्रेडिट लेने निकल पड़ते हैं. अगर अपनी सरकार रहते इनमे से कुछ किए होते तो आज क्रेडिट लेने के लिए छटपटाना नहीं पड़ता. आरजेडी कांग्रेस की पहचान है- एक क्रेडिटखोर तो दूसरा क्रेडिट चोर है.
तेजस्वी यादव बोले- हमारी कॉपी कर रही नीतीश सरकार…
बिहार में डोमिसाइल नीति की घोषणा पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जहां तक डोमिसाइल की बात है, हमने इस बात को पहले ही कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी , तो हम इसे लागू करेंगे. यह सरकार वही कर रही है जो तेजस्वी कह रहा है. आने वाले दिनों में आप देखना कि वे ‘माई बहन मान’ योजना की भी कॉपी करेंगे. उनके पास अपना कोई विजन या रोडमैप नहीं है.”

