Bihar Boat Sinks: बिहार के मुजफ्फरपुर में गायघाट प्रखंड के बेनीबाद ओपी क्षेत्र में गुरुवार को बागमती नदी में नाव पलटने से उस पर सवार करीब 35 व्यक्ति डूब गए। 20 लोगों को बचा लिया गया। 13 लापता थे।
इनमें अधिकतर स्कूली छात्र-छात्राएं हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, लापता हुए 13 लोगों की शुक्रवार को भी तलाश जारी रही। इस दौरान तीन शव बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लापता हुए 13 लोगों में से 4 वर्षीय अजमत 20 वर्षीय पिंटू सहनी और 40 वर्षीय शमसूल का शव अभी तक पानी से बाहर निकाला गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी के हवाले से 12 शव निकाले जाने की सूचना
हालांकि, समाचार एजेंसी एएनाआई ने गायघाट के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र नागवाल के हवाले से सूचना दी है कि लापता लोगों की तलाश करने के क्रम में 12 शव पानी से बाहर निकाले गए हैं।
नागवाल ने एएनआई को बताया है कि मृतकों की पहचान कामिनी कुमारी, सुष्मिता कुमारी, बेबी कुमारी, साजदा बानो, गनिता देवी, अजमत, रितेश कुमार, शिवजी चौपाल, समशुल, वसीम, मिंटू और पिंटू के रूप में की गई है।
मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, पीड़ित परिवारों को सरकार मदद मुहैयार कराने के लिए भी कहा है।
देर शाम तक होती रही तलाश
बता दें कि गुरुवार को देर शाम तक गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम इन लापता लोगों को खोजने में लगी रही, मगर किसी का पता नहीं चल सका। अंधेरा होने के चलते अभियान बंद कर दिया गया। इसके बाद शुक्रवार सुबह से लापता लोगों की तलाश शुरू की गई।
जानकारी मिलने पर उन्होंने डीएम प्रणव कुमार को तुरंत घटनास्थल पर जाकर बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद डीएम समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।