kanhaiya kumar

Bihar Bandh: राहुल गांधी के रथ पर कन्हैया को नहीं मिली एंट्री, सुरक्षाकर्मियों ने चढ़ने नहीं …

Bihar Bandh: मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के दौरान पटना में बड़ा राजनीतिक दृश्य देखने को मिला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस के दौरान उस समय हलचल मच गई जब कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार को रथ पर चढ़ने से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. यह घटना राहुल गांधी के रथ के पास हुई, जब कन्हैया कुमार रथ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कन्हैया कुमार जैसे ही रथ पर चढ़ने लगे, मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत नीचे उतार दिया और रथ पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी. वहीं, रथ पर राहुल गांधी के साथ महागठबंधन के प्रमुख नेता जैसे तेजस्वी यादव (राजद), दीपांकर भट्टाचार्य (भाकपा-माले), मुकेश सहनी (वीआईपी पार्टी) और अन्य विपक्षी दलों के प्रमुख नेता पहले से ही मौजूद थे.
सियासी गलियारों में चर्चा तेज
इस घटना को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. कुछ इसे कांग्रेस के भीतर बढ़ती अंतर्कलह से जोड़ रहे हैं तो कुछ लोग इसे सुरक्षात्मक निर्णय बता रहे हैं. हालांकि, अभी तक कांग्रेस की ओर से या खुद कन्हैया कुमार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बिहार बंद के दौरान पटना समेत राज्य के अन्य हिस्सों में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। जगह-जगह ट्रेन और सड़क यातायात को रोकने की कोशिश की गई. बंद को सफल बनाने के लिए विपक्षी दलों के नेता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे थे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1