Health care

मिर्गी मरीजों को बड़ी राहत: AIIMS में शुरू हुई मुफ्त थेराप्यूटिक ड्रग मॉनिटरिंग जांच

दिल्ली एम्स में मिर्गी का इलाज कराने वालों के लिए राहत भरी खबर है. एम्स प्रशासन ने मरीजों के लिए एक अच्छी पहल की है. एम्स मिर्गी मरीजों के लिए थेरेप्यूटिक ड्रग मॉनिटरिंग जांच की निशुल्क सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है. इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इस टेस्ट की कीमत बाहर 400 से लेकर करीब 2 हजार रुपये तक है. लेकिन अब ये टेस्ट एम्स में फ्री में होगा.

एम्स प्रशासन ने एनसीआई झज्जर सहित सभी विभागों और केंद्रों को निर्देश जारी किए हैं कि वे मरीजों के नमूनों को जांच के लिए नामित प्रयोगशाला में भेजेंय थेराप्यूटिक ड्रग मॉनिटरिंग जांच के तहत फेनोबार्बिटल, कार्बामाजेपाइन, वैल्प्रोइक एसिड और फिनाइटोइन दवाओं को लेकर मरीज जांच करवा सकेंगे.
मिर्गी के मरीजों को कई दवाएं दी जाती है
एम्स दिल्ली के बायोकेमिस्ट्री विभाग में डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि थेरेप्यूटिक ड्रग मॉनिटरिंग जांच ब्लड में दवाओं के स्तर को मापने के लिए की जाती है, जिससे दवा की खुराक के प्रभाव का मूल्यांकन कर दोबारा से खुराक तय की जा सकें. इस जांच में यह भी देखा जाता है कि दवा कहीं ये मरीज में टॉक्सिटी तो पैदा नहीं कर रही है. मिर्गी के मरीजों को कई दवाएं दी जाती है, जिसमें फेनोबार्बिटल, कार्बामाजेपाइन, वैल्प्रोइक एसिड और फिनाइटोइन दवाओं की निगरानी के लिए मरीजों को निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. अस्पताल में भर्ती और ओपीडी में उपचार के लिए आने वाले मरीज जांच सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

ऐसे मिलेगी मुफ्त जांच की सुविधा
जांच की यह सुविधा एम्स दिल्ली के ओपीडी मरीजों को कलेक्शन सेंटर रूम नंबर तीन में सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक और झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान/एम्स में भी मरीजों को मिलेगी. बता दें कि बाहर मरीजों को अलग-अलग दवाओं की थेराप्यूटिक ड्रग मॉनिटरिंग जांच के लिए 390 रुपये से लेकर 1880 रुपये खर्च करने पड़ते थे. अब मरीजों को ये पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. एम्स दिल्ली में देशभर से मरीज मिर्गी के इलाज के लिए आते हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1