भारतीय जनता पार्टी कार्यकारी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीन नबीन बनने जा रहे हैं. अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने से पहले आज वे दिल्ली कई मंदिरों में मत्था टेकेंगे. उनके पूरे शेड्यूल की जानकारी सामने निकलकर आ चुकी है, वे किन-किन मंदिरों में दर्शन के लिए जाएंगे.
भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन सुबह 8 बजे दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में दर्शन करने वाले हैं. झंडेवालान मंदिर दिल्ली के प्राचीन मंदिरों में शामिल है, जहां देवी आदिशक्ति की पूजा की जाती है. हनुमान जी का ये मंदिर शक्ति, संकल्प और नेतृत्व का प्रतीक माना जाता है.
इसके बाद नितिन नबीन सुबह 8.30 बजे मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर में दर्शन करेंगे. यह मंदिर धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है. दिल्ली का ये प्राचीन मंदिर महर्षि वाल्मीकि को समर्पित है, जिन्होंने रामायण की रचयिता की थी. यह धार्मिक स्थल समाज के वंचित वर्गों की आस्था और सम्मान का प्रमुख केंद्र रहा है. मंदिर में पूजा करना समावेशी राजनीति और सामाजिक संतुलन का प्रतीक है.
सुबह 9 बजे नितिन नबीन कनॉट प्लेस स्थित प्रचीन हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे. कनॉट प्लेस का प्राचीन हनुमान मंदिर दिल्ली के सबसे प्राचीन मंदिरों में शामिल है. भगवान हनुमान जिन्हें शक्ति, सेवा और निस्वार्थ कर्म का प्रतीक माना जाता है. मंदिर की विशेषता ये है कि, यहां नेतृत्व को अंहकार नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का प्रतीक माना जाता है.
बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतिन नबीन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के बंगला साहेब स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने जाएंगे. बंगला साहेब गुरुद्वारा सिख धर्म के लोगों के लिए अत्यंत पवित्र धार्मिक स्थल है. यहां गुरु हरकिशन साहिब से जुड़ी एक एतिहासिक मान्यता ये है कि, महामारी के दौरान उन्होंने लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की थी. गुरुद्वारे की लंगर और सेवा की परंपरा सत्ता और पद से ऊपर मानव सेवा को प्राथमिकता देती है.
भाजपा पार्टी के पहले अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे, जिन्होंने साल 1980 से 1986 तक पद संभाला था. अब नितिन नबीन मात्र 45 साल की उम्र में भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं.

