Independence Day 2025

15 अगस्त से पहले बीजेपी ने निकाली तिरंगा यात्रा, स्वच्छता अभियान के साथ देशभक्ति का संदेश

भारतीय जनता पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) से पहले रविवार को गौतमबुद्ध नगर जिले के पांचों मंडलों में भव्य ‘हर घर तिरंगा’ यात्रा का आयोजन किया. यात्रा के साथ-साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें न सिर्फ भाजपा नेता बल्कि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए.

इस दौरान आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लोकमान्य तिलक, लाला लाजपत राय, चंद्रशेखर आज़ाद, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, रामप्रसाद बिस्मिल और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सहित अनेक क्रांतिकारियों को श्रद्धापूर्वक याद किया गया.

वीरों के बलिदान को किया याद
बिसरख मंडल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति की भावना जागृत करना और स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान को याद दिलाना है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए लाखों वीरों ने अपने प्राण न्योछावर किए, जिनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता.

देश की एकता और अखंडता का दिया संदेश
दादरी में विधायक तेजपाल नागर ने तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल से लेकर राव उमराव की प्रतिमा तक स्वच्छता अभियान चलाया और उसके बाद तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा लोगों को एकजुट कर देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करती है.

तिरंगा यात्रा में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहे, जिनमें अभिषेक कौशिक, संगीता रावल, सुभाष बजरंगी, प्रीति बघेल, धर्मेंद्र कोरी, सतेंद्र अवाना, पवन नागर और अमित चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

यह कार्यक्रम न केवल स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का हिस्सा था, बल्कि यह जनता में देशभक्ति, स्वच्छता और सामाजिक एकता के संदेश को फैलाने का भी एक प्रभावी माध्यम बना. भाजपा की इस पहल ने स्पष्ट किया कि आज भी तिरंगे के सम्मान और स्वतंत्रता संग्राम के वीरों की याद को सहेजना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1