World Cup 2023 Schedule

ODI WC: ‘राजनीति हो गई…’ मोहाली को मेजबानी नहीं मिलने पर भड़के खेल मंत्री, बोले- अहमदाबाद को कैसे इतने मैच?

आईसीसी ने एक दिन पहले भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया था. टूर्नामेंट में कुल 48 मैच 10 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और 19 नवंबर को फाइनल भी यहीं होगा. वहीं, दो सेमीफाइनल कोलकाता और मुंबई में खेले जाएंगे. हालांकि, इस बार मोहाली को वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी नहीं मिली है. इसके अलावा इंदौर, रांची, नागपुर और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में भी वर्ल्ड कप के मैच नहीं होंगे. विश्व कप के मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता में होंगे. इसके बाद से ही मेजबानी को लेकर विवाद हो रहा है.

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह हेयर ने मोहाली को वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा, ये अच्छी बात है कि भारत में वर्ल्ड कप हो रहा है, लेकिन ये दुख की बात है कि जिस मोहाली स्टेडियम ने भारत को बड़े-बड़े क्रिकेट स्टार दिए और देश के टॉप क्रिकेट वेन्यू में जो शामिल रहा है, उसे इस बार एक भी मैच की मेजबानी नहीं मिली. दूसरी तरफ, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ओपनिंग के साथ विश्व कप के फाइनल की मेजबानी करेगा. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान का मैच भी वहां खेला जाएगा. इतना नहीं मोहाली के पास ही धर्मशाला है. वहां विश्व कप के 5 मैच खेले जाएंगे और यहां एक भी मुकाबला नहीं ऐसा क्यों? इससे तो साफ है कि इसमें राजनीति हुई है.

मोहाली में तो 2011 के विश्व कप के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल हुआ था.

इंदौर को भी नहीं मिली मेजबानी
नियमित तौर पर इंटरेशनल मैच की मेजबानी कर रहे इंदौर को भी वर्ल्ड कप का एक मैच भी नहीं मिला है. मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने इस पर निराशा जताते हुए कहा, “इंदौर में 1987 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का मैच हुआ था हमें दुख है कि इस बार इंदौर को मेजबानी नहीं मिली. पता नहीं बीसीसीआई की क्या मजबूरी थी? हमें लगा था कि इंदौर को मौका मिलेगा.”

कांग्रेस सांसद थरूर ने भी कसा तंज
इससे पहले केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी वर्ल्ड कप के वेन्यू बंटवारे पर सवाल खड़े किए थे. तिरुनंतपुरम को वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी नहीं मिलने पर उन्होंने ट्वीट किया, यह देखकर मायूसी हुई कि तिरुवनंतपुरम का स्टेडियम, जिसे कई लोग भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम कहते हैं, उसे वर्ल्ड कप 2023 के किसी मैच की मेजबानी नहीं मिली. अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, लेकिन क्या एक या दो मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे?”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1