भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का आगाज मार्च के महीने में करना चाहता था, लेकिन मार्च 2020 में ही CORONA का प्रकोप देखने को मिला और इस लीग को स्थगित करना पड़ा। एक समय ऐसा लग रहा था कि 2020 में आइपीएल का आयोजन संभव नहीं है, लेकिन बीसीसीआइ ने ऐसा होने नहीं दिया। BCCI यूएई की सरजमीं पर आइपीएल की आयोजन कराया और मोटी रकम भी कमाई।
IPL भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया रहा है। यही कारण है कि BCCI हर हाल में IPL का आयोजन कराना चाहती थी। 4000 करोड़ रुपये के घाटे में चल रही BCCI ने टूर्नामेंट को भारत के बाहर आयोजित कराने का मन बनाया और इसे सफल कराया। जुलाई में BCCI ने पुष्टि की थी कि IPL 2020 की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात करेगा। फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों को सूचना दी और लगभग सभी खिलाड़ी इसके लिए तैयार हो गए।

