bbc-documentary-controversy-section-144-imposed-outside-delhi-university

BBC Documentary Controversy: बिजली काटी, 144 लागू, 24 छात्र हिरासत में, DU में फिर संग्राम

BBC Documentary Controversy: BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद जोर पकड़ता जा रहा है. आज यानी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में कला संकाय के बाहर हंगामा शुरू हो गया क्योंकि पुलिस ने भीम आर्मी के छात्रसंघ के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया। NSUI-KSU द्वारा फैकल्टी में PM मोदी पर आधारित BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के आह्वान के मद्देनजर वहां CrPC की धारा 144 लगाई गई है। नॉर्थ दिल्ली के DCP सागर सिंह कलसी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में हालात सामान्य हैं। शाम 4 बजे कुछ लोग BBC डॉक्यूमेंट्री चलाने आए थे उन्हें रोका गया, लेकिन जब वो नहीं माने तो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से हिरासत में ले लिया। इस समय दिल्ली विश्वविद्यालय में हालात सामान्य है.

उत्तर दिल्ली की ADCP रश्मि शर्मा ने बताया कि जो चीज़ सार्वजनिक व्यवस्था और शांति व्यवस्था को खराब करती है वहां हमें निवारक कार्रवाई करनी पड़ती है। ये सिर्फ निवारक कार्रवाई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर दिनोंदिन विवाद बढ़ता ही जा रहा है. लेफ्ट और कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाने की जिद पर अड़े वहीं दूसरी ओर बीजेपी समर्थित संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. केंद्र सरकार पहले ही इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोपेगेंडा बता चुकी है और इसे भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है. दिल्ली में टॉप की दो यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी और अंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. जेएनयू की तरह यहां पर भी पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन एक जैसे कदम उठा रही है. डीयू के बाहर भीड़ लगाना पूरी तरह से प्रतबंधित कर दिया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी की पावर सप्लाई ही बंद कर दी है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1