बड़हिया में सियासी घमासान, महिला सीट पर पति के नाम पर मांगे जा रहे वोट

बिहार में 31 नगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायत का चुनाव आते ही सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। ऐसी ही एक सीट है बड़हिया जहां अध्यक्ष पद के लिए बुधवार तक लगभग 9 नामांकन हुए।

नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। यहां की प्रत्याशियों की बात करें तो कोई मौजूदा अध्यक्ष की धर्मपत्नी हैं तो कोई भूतपूर्व अध्यक्ष की माँ।

ऐसे में एक प्रत्याशी ऐसी भी हैं, जिनके पति और वो खुद समाजसेवी कृत्यों में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी देते रहे हैं। स्थानीय लोगों से बातचीत में पता चला है कि सुजीत कुमार की धर्मपत्नी डेज़ी कुमारी ने भी अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा है। सुजीत कुमार की ख्याति का आलम यह है कि 26 वार्डों में कोई ऐसा वार्ड नहीं जहां उन्हें लोग उनके सामाजिक कार्यों के लिए ना जानते हों।

कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि सिर्फ सुजीत बाबू और उनकी धर्मपत्नी ही यहां निरंतर आते रहते हैं और अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगों की मदद करते हैं। बाकी कोई भी प्रत्याशी या उनका जानकार बिना चुनाव के शक्ल नहीं दिखाता।

नामांकन की भीड़ को भी अगर पैमाना माना जाए तो सुजीत कुमार की धर्मपत्नी डेज़ी कुमारी बाकी प्रत्याशियों से बहुत आगे दिखती हैं। अब जनता का जनादेश तो 11 जून को पता चल पाएगा।

NVR24 सभी से अपील करता है कि आगामी 9 जून को मतदान जरूर करें

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1