उत्तर प्रदेश में इस बार अक्टूबर 2025 के महीने में छुट्टियों का बंपर धमाका शुरू हो ने जा रहा है. इस महीने में त्योहारों की लंबी लाइन लगी हुई हैं. ऐसे में महीने भर किसी न किसी त्योहार की छुट्टी रहेगा या फिर लॉन्ग वीकेंड मिलेगा. जिससे लोगों जमकर इनका लुत्फ उठा सकेंगे और अपने त्योहारों को भी धूमधाम के साथ मना सकेंगे.
छुट्टियों के लिहाज से इस बार अक्टूबर महीना एक तोहफे की तरह हैं. इस महीने में गांधी जयंती से लेकर दशहरा, करवा चौथ, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे त्योहार लाइन से आ रहे हैं. ऐसे में इन ख़ास अवसरों पर अवकाश रहेगा. इसके अलावा महीने में चार रविवार भी आएंगे, ऐसे में स्कूली बच्चों की तो मौज होने वाली हैं.
अक्टूबर महीने में किस-किस दिन रहेगा अवकाश
- 1 अक्टूबर को इस बार महीने के पहले दिन ही महानवमी का त्योहार पड़ रहा है. इस दिन मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा होती है और स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
- 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती और विजयदशमी साथ पड़ रहे हैं. इस दिन भी स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी.
- 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई जाएगा. ऐसे में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.
- 10 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार पड़ रहा हैं. इस दिन केवल शादीशुदा महिलाओं का अवकाश रहेगा.
- 13 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का त्योहार होगा. इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. यूपी में इस अवसर पर महिला शिक्षकों की छुट्टी रहेगी.
- 18 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार हैं. ये दीपावली के त्योहार का पहला दिन माना जाता है. इस दिन से दिवाली की छुट्टी शुरू हो जाएंगी,
- 20 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी की छुट्टी रहेगी, इस छोटी दिवाली भी कहा जाता है.
- 21 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन भी सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी रहेगी.
- 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और 23 अक्टूबर को भैया दूज के त्योहार की छुट्टी रहेगी.
- 27 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को हलषष्ठी और छठ पूजा की छुट्टी रहेगी. इस दिन भी सभी स्कूल बंद रहेंगे.