Bank holidays July 2025

Bank holidays July 2025: जुलाई में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें लिस्ट

July Bank Holiday: जुलाई का महीना अब बस शुरू होने वाला है. इस दौरान अलग-अलग राज्यों में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. RBI के नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत कई अलग-अलग राज्यों में लोकल फेस्टिवल और धार्मिक त्योहारों के मद्देनजर बैंकों की छुट्टियां रहेगी. इन 13 छुट्टियों में 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा, 7 और दिन बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा.

जुलाई में कब-कब बैंकों की रहेगी छुट्टी
सबसे पहले 3 जुलाई (गुरुवार) को अगरतला में खर्ची पूजा के लिए बैंक बंद रहेंगे.
5 जून को गुरु हरगोबिंद सिंह जी का जन्मोत्सव है इसलिए इस दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
6 जुलाई को रविवार और 12 जुलाई को दूसरा शनिवार होने के कारण सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
13 जुलाई को बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी.
14 जुलाई को शिलॉन्ग में बेह दीन्खलाम के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा.
16 जुलाई को हरेला त्योहार के मौके पर देहरादून में बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा.
17 जुलाई को यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे.
19 जुलाई को केर पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
20 जुलाई को रविवार और 26 जुलाई को चौथा शनिवार और फिर 27 जुलाई को रविवार होने के चलते सभी जगह बैंकों की छुट्टी रहेगी.
28 जुलाई को द्रुक्पा त्से-जी के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
ऑनलाइन बैंकिंग का ले सकेंगे सहारा
इस लिस्ट से साफ है कि शिलॉन्ग में 12 से 14 जुलाई तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे. गंगटोक में भी 26 से 28 जुलाई तक बैंकों की छुट्टी रहेगी. इस दौरान ब्रांच बंद रहने की वजह से चेक क्लीयरेंस, RTGS और NEFT जैसी सेवाओं में देरी हो सकती है, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग और ATM के जरिए पैसों का लेनदेन या बिल पेमेंट वगैरह कर सकेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1