August Bank Holiday List

Bank Holidays in August 2025: अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, एक बार चेक कीज‍िए पूरा शेड्यूल

Bank Holidays in August 2025: अगस्त का महीना 3 दिन बाद शुरू हो रहा है. इसी के साथ आइए हम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट पर एक नजर डालते हैं. अगस्त के महीने में अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और साप्ताहिक अवकाश को लेकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी और जन्माष्टमी के अलावा कई राज्यों के अपने त्योहार भी हैं और शनिवार व रविवार की छुट्टियां शामिल हैं.

भारत में सरकारी हो या निजी सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा, हर रविवार वीकली ऑफ होता ही है. इसके अलावा, हर राज्य में वहां की स्थानीय जरूरतों या धार्मिक कारणों के कारण छुट्टियां अलग-अलग दिन होती हैं इसलिए बेहतर होगा कि बैंक जाने से पहले अपने बैंक के लोकल ब्रांच से छुट्टियों के बारे में पहले ही पता कर लें ताकि वक्त रहते आप अपने बैंक संबंधी अपने जरूरी कामकाज निपटा लें.

अगस्त 2025 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट
3 अगस्त — रविवार की छुट्टी रहेगी.
8 अगस्त — ओडिशा और सिक्किम में तेंडोंग लो रुम फात के कारण बंद रहेंगे.
9 अगस्त — अहमदाबाद (गुजरात), भोपाल (मध्य प्रदेश), भुवनेश्वर (ओडिशा), देहरादून (उत्तराखंड), जयपुर (राजस्थान), कानपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) और शिमला (हिमाचल प्रदेश) में बैंक रक्षा बंधन और झूलन पूर्णिमा के कारण बंद रहेंगे. इसके अलावा, दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
10 अगस्त — रविवार की छुट्टी रहेगी.
13 अगस्त — इम्फाल (मणिपुर) में बैंक देशभक्ति दिवस के कारण बंद रहेंगे
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस और पारसी नव वर्ष (शहंशाही) और जन्माष्टमी समारोह के लिए पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
16 अगस्त – अहमदाबाद (गुजरात), आइजोल (मिजोरम), भोपाल और रांची (मध्य प्रदेश), चंडीगढ़ (यूटी), चेन्नई (तमिलनाडु), देहरादून (उत्तराखंड), गंगटोक (सिक्किम), हैदराबाद (तेलंगाना), जयपुर (राजस्थान), कानपुर और लखनऊ (उत्तर प्रदेश), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़), शिलांग (मेघालय), जम्मू और श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर), और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में बैंक जन्माष्टमी (श्रावण वध-8) और कृष्ण जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे.
17 अगस्त – रविवार होने के चलते पूरे भारत में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
19 अगस्त — महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती के अवसर पर अगरतला (त्रिपुरा) में बैंक बंद रहेंगे.
23 अगस्त — चौथे शनिवार केअवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
24 अगस्त — रविवार की छुट्टी रहेगी.
25 अगस्त — श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि के कारण गुवाहाटी (असम) में बैंक बंद रहेंगे.
27 अगस्त – अहमदाबाद (गुजरात), बेलापुर, मुंबई और नागपुर (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), भुवनेश्वर (ओडिशा), चेन्नई (तमिलनाडु), हैदराबाद (तेलंगाना), पणजी (गोवा), और विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में बैंक गणेश चतुर्थी और संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) और वरसिद्धि विनायक व्रत और गणेश पूजा और विनायक चतुर्थी के लिए बंद रहेंगे.
28 अगस्त – गणेश चतुर्थी और नुआखाई के दूसरे दिन भुवनेश्वर (ओडिशा) और पणजी (गोवा) में बैंक बंद रहेंगे.
31 अगस्त – पूरे भारत में बैंक रविवार की छुट्टी के कारण बंद रहेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1