BAN vs SL: टाइम आउट का दर्द लेकर वर्ल्ड कप से विदा हुआ श्रीलंका, बांग्लादेश पर रहेगा वर्षों ‘दाग’

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच मुकाबला ड्रामा से भरा रहा. इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज का विकेट विवादों से भरा नजर आया. लेकिन अंत में जीत बांग्लादेश की हुई. टाइम आउट का दर्द लेकर श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से बाहर हो चुकी है.

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. साथ ही श्रीलंका का भी खेल बिगाड़ चुकी है. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में रोमांच के साथ भरपूर ड्रामा भी नजर आया. श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप में टाइम आउट का दर्द लेकर निकली. वहीं, सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब की हरकत पर फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर लताड़ा. हालांकि, उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली.

बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी और आते ही श्रीलंका पर फंदा कस दिया. पहले ही ओवर में श्रीलंका ने अपने पहले बल्लेबाज को खो दिया था. इसके बाद कुशल मेंडिस भी सस्ते में चलते बने. हालांकि, सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और सदीरा के बल्ले से 41-41 रन की पारियां देखने को मिली. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज एक विवादित फैसले का शिकार हो गए. उन्हें टाइम आउट के चलते पवेलियन वापस भेज दिया गया. इसके बाद चरिथ असलंका ने क्रीज पर पैर जमाया और गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उन्होंने इस मैच में बेहतरीन शतकीय पारी को अंजाम दिया. इन पारियों की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने 280 रन का लक्ष्य रख दिया.

280 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम कमाल की शुरुआत की. हालांकि, ओपनर्स 50 रन के भीतर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन और नजमुल हसन शांतो क्रीज पर पूरी तरह से जम गए. दोनों बैटर्स के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली. शाकिब ने 82 जबकि शांतो ने 90 रन बनाए. इन दोनों को एंजेलो मैथ्यूज ने ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और टीम को वापसी कराई. इसके बाद बांग्लादेश की टीम लड़खड़ाती नजर आई. हालांकि, अंत में बांग्लादेश ने इस मैच में 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बांग्लादेश की थी. लेकिन अब श्रीलंका की भी सेमीफाइनल की रेस से उम्मीदें पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं. दोनों टीमें अभी मेगा इवेंट में एक-एक मुकाबला और खेलेंगी. श्रीलंका का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा जबकि बांग्लादेश की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1