Anant Singh

Anant Singh: जेल से बाहर आए बाहुबली नेता अनंत सिंह, निकलते ही कर दिया ये एलान

Anant Singh: मोकामा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और चर्चित बाहुबली नेता अनंत कुमार सिंह बुधवार को पटना के बेऊर जेल से बाहर आ गए हैं. जेल के बाहर भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे, जिन्होंने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया.

अनंत सिंह की बेल से समर्थकों के बीच खुशी
अनंत कुमार सिंह को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सोनू-मोनू के घर पर हुई गोलीबारी मामले में लंबे समय से जेल में बंद अनंत सिंह को कल पटना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. बुधवार को वह बेऊर जेल से बाहर आ गए हैं. यह फैसला उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर लेकर आया है.

अनंत सिंह को गोलीबारी मामले में पटना के बेऊर जेल में रखा गया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने सोनू और मोनू नामक युवकों के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.

बेऊर जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने ऐलान कर दिया कि वह नीतीश कुमार की पार्टी से अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अनंत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अभी और 25 साल तक काम करेंगे. नीतीश कुमार ने जनता के लिए सब काम किया है और आगे भी करेंगे.

पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि वो मोकामा से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और भारी वोटों से जीतेंगे. नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार कम से कम अभी तीन बार और मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार में विकास का काम उन्होंने किया मेरा समर्थन नीतीश कुमार को है.

तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोले अनंत सिंह
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पर अनंत सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि ‘जो लोग नीतीश के स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे हैं वह समझ लें नीतीश बिलकुल फिट हैं. क्या नीतीश बोल नहीं पा रहे हैं? क्या टांगकर ले जाया जा रहा उनको? ऐसा तो कुछ भी नहीं है. नीतीश बिलकुल स्वस्थ हैं. बिहार की जनता से कहना चाहते हैं कि लालू की पार्टी का जमानत जब्त करा दीजिए. सब वोट नीतीश को दीजिए. हम बस यह जानते हैं कि हमको मोकामा से चुनाव जीतना है और नीतीश की सरकार आनी है.’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1