दिल्ली में इस हफ्ते बैक टू बैक शराब के ठेके बंद रहेंगे. यानी ड्राई डे रहेगा. स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी को लेकर ऐसा होने जा रहा है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को जन्माष्टमी को लेकर ठेके बंद रहेंगे. लगातार दो दिनों तक शराब की बिक्री नहीं होगी. 15 अगस्त को शुक्रवार और 16 अगस्त को शनिवार है. दिल्ली में वीकेंड पर शराब के ठेकों और रेस्टोरेंट में बाहर भीड़ देखी जाती है. लेकिन इस बार ड्राई डे होने से शराब प्रेमियों को अगले हफ्ते का इंतजार करना होगा या पहले से ही स्टॉक रखना होगा.
यहां बता दें कि अगर किसी व्यक्ति ने पहले से खरीदकर रखा हुआ है तो वो अपने घर के भीतर शराब पी सकता है. घर के अंदर शराब के सेवन पर ड्राई डे का नियम लागू नहीं होता. ये नियम सिर्फ ब्रिकी पर लागू होता है, सेवन पर नहीं.
एक्साइड डिमार्टमेंट की तरफ से आदेश जारी
दिल्ली सरकार के एक्साइड डिमार्टमेंट की तरफ से आदेश जारी हो चुका है. आदेश में कहा गया है कि सभी खुदरा शराब की दुकानें, बार, होटल और क्लब स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर भी बंद रहेंगे.
1-15/L-15F लाइसेंस वाले होटल्स को छूट
ड्राई डे का नियम 1-15/L-15F लाइसेंस वाले होटलों में दी जाने वाली शराब की रूम सर्विस पर लागू नहीं होगा. एक्साइज डिपार्टमेंट ये लाइसेंस उन होटल्स को देता है जो स्टार केटेगरी के होते हैं और भारत सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा अनुमोदित होते हैं.
दिल्ली में कब-कब बंद रहेंगे ठेके?
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त- जन्माष्टमी
5 सितंबर- ईद-ए मिलाद
2 अक्टूबर- गांधी जयंती
7 अक्टूबर- वाल्मिकी जयंती
20 अक्टूबर- दीपावली
भारत में ड्राई डे के दिन शराब बेचने की अनुमित नहीं होती है. ऐसा करना अपराध है. राष्ट्रीय पर्व, राज्य के पर्व, धार्मिक पर्व, चुनाव और महापुरुषों की जयंती को लेकर ड्राई डे घोषित किया जाता है. राज्य अपने अनुसार इसकी सूची बनाते हैं. बिहार और गुजरात जैसे राज्यों में पूर्ण शराबबंदी ही लागू है. ड्राई डे पर शराब बेचते पकड़े जाने पर जुर्माना या लाइसेंस रद्द जैसी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.