मथुरा में कुछ गड़बड़ की तो…, राम जन्मभूमि केस में बाबरी पक्षकार की धमकी

अयोध्या में सोमवार यानी 6 दिसंबर को स्थिति शांतपूर्ण है और तनाव के कोई संकेत नहीं मिले हैं. हालांकि, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कहा है कि इस दिन को चिह्नित करने के लिए कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन राम मंदिर के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. साथ ही मथुरा के मुद्दे को भी उठाया जाएगा. इस पर राम जन्मभूमि मामले में बाबरी पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि मथुरा के मामले में कड़ा जवाब देंगे.

विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने एक बयान में कहा, ‘6 दिसंबर पूरे देश के लिए एक बड़ा दिन है. इसलिए विहिप शाखा बजरंग दल 6 दिसंबर को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मना रही है. पहले की तरह ही इसे चिह्नित करने के लिए दिन में कार्यक्रम होंगे. ये कार्यक्रम भी उसी तरह आयोजित किए जाएंगे.’

हालांकि, बयान में उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर बनने के बाद वह मथुरा के मुद्दे को उठाएंगे. कुमार ने बयान में कहा, “राम मंदिर के गर्भगृह में श्री रामलला के विराजमान होने के बाद चर्चा होगी. 2024 में मथुरा विवाद पर विचार करेंगे.”

वहीं, अयोध्या के मुस्लिम समुदाय ने कहा कि वह विध्वंस के बाद हुई हिंसा में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना के अलावा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेंगे. मामले के वादियों में से एक हाजी महबूब ने कहा कि अब फैसला मंदिर के पक्ष में आया है. इसलिए किसी कार्यक्रम की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर कोई मथुरा के बारे में गलत इरादा रखता है तो वह कड़ा जवाब देंगे.

दरअसल, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि को लेकर विवाद है. कृष्ण जन्मस्थल परिसर में मुगल शासक औरंगजेब के कार्यकाल में निर्मित ईदगाह मस्जिद को वहां से हटाने की मांग की जाती रही है. इसे लेकर अदालत में केस भी चल रहा है.

बाबरी मस्जिद विध्वंस की 30वीं बरसी को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन ने छह दिसंबर को होने वाली किसी भी घटना पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.

1 thought on “मथुरा में कुछ गड़बड़ की तो…, राम जन्मभूमि केस में बाबरी पक्षकार की धमकी”

  1. Pingback: मथुरा में कुछ गड़बड़ की तो…, राम जन्मभूमि केस में बाबरी पक्षकार की धमकी – Newsplus

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1