Uttar Pradesh

Azam Khan Release: आजम खान पर जमीन हड़पने से लेकर भैंस-बकरी चोरी तक जानिए किन आरोपों में दर्ज हैं मुकदमें

Azam Khan Release: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता 23 महीनों बाद जेल से रिहा हो गए. वे जेल के अंदर से ही कार में बैठकर बाहर निकले और समर्थकों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ गए. आजम की रिहाई मंगलवार (23 सितंबर) सुबह 9 बजे होनी थी, लेकिन कागजी कार्रवाई की वजह से अटक गई थी. हालांकि अब वे रिहा हो गए हैं. आजम खान पर जमीन हड़पने से लेकर बकरी चोरी तक, कई मुकदमे दर्ज थे.

सपा नेता आजम खान उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद थे. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक रामपुर पुलिस ने आजम खान पर दर्ज 81 मुकदमों की जांच की है. ये मामले मार्च 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद कई आरोपों जैसे धोखाधड़ी और अतिक्रमण के तहत दर्ज किए गए थे.

आजम खान पर दर्ज हैं ये केस

जमीन पर कब्जा और धोखाधड़ी – इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आजम खान और उनके सहयोगियों पर एक किसान के साथ धोखाधड़ी करके जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. आजम और उनके सहयोगियों ने धोखे से जमीन के कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए थे. इसके बाद मोहम्मद अली जौहार विश्वविद्यालय के परिसर को बढ़ाया गया था.
नकली जन्म प्रमाण पत्र मामला – आजम, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे पर आरोप है कि उन्होंने बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र बनाए हैं. इस मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया है.
घर में घुसकर तोड़फोड़ और हमला – आजम और उनके सहयोगियों पर साल 2016 में एक घर में घुसकर तोड़फोड़ और हमला करने का आरोप लगा था. इस मामले में उन्हें 7 साल की सजा और 8 लाख रुपए का जुर्माना लगा था.
बकरी चोरी केस – मामला 2019 का है. आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने यतीमखाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति का घर तुड़वा दिया था और उसकी बकरियां और पशु चोरी कर ले गए.
आजम की रिहाई में क्यों हुई देरी

आजम खान की रिहाई मंगलवार सुबह होनी थी, लेकिन बेल बॉन्ड में उनके पते में गलती पाए जाने के कारण रिहाई की प्रक्रिया रुक गई. इसके बाद मंगलवार दोपहर को आजम खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी हुई और वे कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ी में सवार होकर जेल परिसर से बाहर निकले. इस दौरान जेल के बाहर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखने को मिला.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1