Ayushman Bharat: 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सरकार का बड़ा तोहफा, अब मुफ्त में होगा पांच लाख तक का इलाज

Ayushman Bharat: भारत सरकार की तरफ से इस वक्त 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को एक काफी बड़ा तोहफा दिया गया है। आज सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के नियमों में जरूरी बदलाव किए हैं। अब 70 साल से अधिक उम्र वाले लोग भी 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा पाएंगे

Ayushman Bharat Scheme: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJY) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए, 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दी है। यानी 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग इस स्कीम जरिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला लिया।

6 करोड़ से अधिक बुजुर्गों को मिलेगा लाभ

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार के इस फैसले से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को फायदा होगा और 6 करोड़ से अधिक वरिष्ठ नागरिक पारिवारिक रूप से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त कर पाएंगे। सरकार के एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, वो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठा सकेंगे।

बनेगा अलग हेल्थ कवरेज कार्ड

70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य देखभाल कवरेज के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक अलग कार्ड मिलेगा। जो लोग पहले से ही इस स्कीम के तहत कवर हैं, उन्हें विशेष रूप से अपने परिवार के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप मिलेगा

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1