अंतरिक्ष से कैसा दिखता है अयोध्या का भव्य राम मंदिर? ISRO ने दिखाई शानदार झलक

अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में दशरथ महल और सरयू नदी साफ नजर आ रही है. नव पुनर्निर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है. अयोध्या राम मंदिर की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आने के बाद रामभक्तों में खासा उत्साह है.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया गया है. सोमवार को भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन किया जाना है. साथ ही इसी दिन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी है. इस बीच भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. सैटेलाइट तस्वीरों में दशरथ महल और सरयू नदी साफ नजर आ रही है. नव पुनर्निर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन भी सैटेलाइट तस्वीर में दिख रहा है.

भारत के पास मौजूदा समय अंतरिक्ष में 50 से अधिक सैटेलाइट हैं. उनमें से कुछ का रिजॉल्यूशन एक मीटर से भी कम है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के हैदराबाद में स्थित राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर ने अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर की तस्वीरें लेने के काम को अंजाम दिया है.

2.7 एकड़ में फैला भव्य श्रीराम मंदिर

इसरो द्वारा जारी की गईं सैटेलाइट तस्वीरों में 2.7 एकड़ के श्रीराम मंदिर स्थल को साफ देखा जा सकता है. भारतीय रिमोट सेंसिंग श्रृंखला के सैटेलाइट का उपयोग करके इसका एक विस्तृत दृश्य भी दिखाया गया है. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्वदेशी सैटेलाइट का उपयोग करके अंतरिक्ष से भव्य राम मंदिर की पहली झलक दिखाई है.

रामलला के मूर्ति को लगाने के स्थान की ISRO ने की पहचान

बता दें कि मंदिर के निर्माण के अन्य चरणों में भी इसरो की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. अयोध्या की इस भव्य परियोजना में एक बड़ी चुनौती भगवान राम की मूर्ति को लगाने के लिए सटीक स्थान की पहचान करना था. मंदिर निर्माण के दौरान भगवान राम की सटीक स्थान की पहचान करने की जिम्मेदारी भी इसरो को सौंपी गई थी. राम मंदिर का ट्रस्ट चाहता था कि भगवान राम मूर्ति को 3X 6 फीट की जगह पर रखा जाए. जहां माना जाता है कि भगवान राम का जन्म हुआ था.

बड़ी संख्या में VVIP पहुंचेंगे अयोध्या

सोमवार को अयोध्या के श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होना है. इस कार्यक्रम में देश और विदेश से बड़ी संख्या में वीवीआईपी अयोध्या पहुंच रहे हैं. राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी भाग लेने वाले हैं. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अयोध्या की सुरक्षा- व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1