सूर्य ग्रहण के समय कुछ कार्यों को करना अशुभ और नुकसानदायक माना गया है. ज्योतिष और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण काल में वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, जिससे शरीर, मन और जीवन पर असर पड़ सकता है. आइए जानें वे 7 काम जो सूर्य ग्रहण के समय नहीं करने चाहिए.
सूर्य ग्रहण के समय न करें ये 7 काम
- नग्न आंखों से सूर्य को न देखें
सूर्य ग्रहण को बिना सुरक्षा के देखने से आंखों की रोशनी पर बुरा असर पड़ सकता है.
हमेशा सोलर ग्लासेस या विशेष फिल्टर का उपयोग करें. - भोजन न पकाएं और न खाएं
ग्रहण के दौरान भोजन दूषित माना जाता है क्योंकि नकारात्मक ऊर्जा उसमें समाहित हो सकती है.
इस समय तुलसी के पत्ते खाने-पीने की चीजों में डालकर रखें. - सोना नहीं चाहिए
ग्रहण काल में सोना शारीरिक और मानसिक ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है.
विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को इस समय सोने से बचना चाहिए. - बाल और नाखून न काटें
इस समय शरीर से जुड़ी चीजों को काटना अशुभ माना जाता है.
इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और ऊर्जा का ह्रास होता है. - यात्रा से परहेज करें
ग्रहण के समय यात्रा करना जोखिम भरा माना जाता है.
विशेष रूप से लंबी या महत्वपूर्ण यात्राओं से बचना चाहिए. - नुकीली चीजों का प्रयोग न करें
चाकू, कैंची, सुई-धागे जैसी चीजों का प्रयोग इस समय गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से वर्जित है.
इससे गर्भस्थ शिशु पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. - मंदिर में पूजा-पाठ न करें
ग्रहण काल में मंदिर में पूजा करना वर्जित होता है.
हालांकि, आप मंत्र जाप जैसे गायत्री मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर सकते हैं.
ग्रहण के बाद क्या करें?
स्नान करें और घर की सफाई करें.
जरूरतमंदों को दान दें.
भगवान की मूर्तियों को फिर से स्नान कराकर पूजा करें.