ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। अब उसे शुक्रवार से सीरीज के आखिरी मैच में उतरना है। यह टेस्ट मैच धुएं के कारण प्रभावित हो सकता है। यह धुआं न्यू साउथ वेल्स राज्य में 100 से अधिक पेड़ों के जलने से पूरे सिडनी शहर में फैला हुआ है। सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त हासिल कर रखी है। आखिरी मुकाबला जीतकर वह सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
हाल के सप्ताहों में सिडनी के निवासियों के लिए वायु की गुणवत्ता एक नियमित चिंता का विषय रही है और शुक्रवार को धुएं की स्थिति सबसे खराब होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग ने अधिकांश राज्यों को प्रभावित किया है। यही नहीं, इसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
ज्यादातर समय सिडनी में व्यतीत करने वाले न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर विल समरविले ने कहा, ‘शहर में फैला धुआं काफी चिंताजनक है। यह काफी भयानक है, चौंकाने वाला है और यह इतने लंबे समय से चल रहा है, इससे जल्द निपटना होगा। मुझे नहीं पता कि मैच का क्या होना है। काफी लोग बात कर रहे हैं कि धुएं के चलते खेल पर असर पड़ेगा।’

