टीम इंडिया के सफल स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपनी झोली में डाल लिया है । रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में थ्यूनिस डी ब्रुइन को आउट करने के साथ ही सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने के मामले में भूत पूर्व श्रीलंकन स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली ।
इसी के साथ अश्विन सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं ।अश्विन ने अपने टेस्ट करियर के 66वें मुकाबले में 350 विकेट लेने के कारनामे को अंजाम दिया ।
अब आर अश्विन मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से विश्व में सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. मुरलीधरन ने भी अपने 66वें टेस्ट में ही बांग्लादेश के खिलाफ 2001 में 350 टेस्ट विकेट पूर्ण किए थे । मुरलीधरन टेस्ट में 800 विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं ।


