इसी महीने हुई हत्या की एक वारदात में नोएडा पुलिस और हापुड़ पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आपको याद हो कि गौरव चंदेल की 7 जनवरी को उनके घर के पास ही लूट के बाद उनको जान से मार दिया गया था । इस मर्डर में पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई जिसके बाद यूपी सरकार द्वारा कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था ।
एक हत्यारोपी का नाम उमेश बताया जा रहा है जिसे हापुड़ के धौलाना से गिरफ्त में लिया गया है। इसी केस में एक महिला भी गिरफ्तार की गयी है । ये दोनों आशु गैंग के बदमाश बताये जा रहे हैं ।आपको बता दें आशु गैंग कारजैकिंग, लूट, फिरौती, हत्या की वारदातों को अंजाम देता है । गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है । अभी नोएडा पुलिस हापुड़ में मौजूद है और आरोपियों से सवाल जवाब कर रही है ।