Indus Water Treaty

सिंधु जल समझौते पर शहबाज शरीफ के बयान से भड़के असदुद्दीन ओवैसी-‘बकवास मत करो, हमारे पास है ब्रह्मोस’

सिंधु जल संधि स्थगित होने के बाद से पाकिस्तान लगातार पानी के लिए गिड़गिड़ा रहा है. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता. इस पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उन्हें करारा जवाब दिया है. ओवैसी ने कहा कि हमारे पास ब्रह्मोस है उन्हें ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “अब बहुत हो गया. भारत पर ऐसी धमकियों का कोई असर नहीं होगा.”

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच को लेकर क्या बोले ओवैसी?

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच पर ओवैसी ने कहा, “मैं क्रिकेट मैच देखने नहीं जा रहा हूं. मेरी अंतरात्मा, मेरा दिल इसकी इजाजत नहीं देता. हमें उस देश के लोगों के साथ क्रिकेट क्यों खेलना है जो हमें हर दिन धमकी दे रहे हैं?”

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के एक दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक कदम उठाए, जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल था.पाकिस्तान ने बार-बार चेतावनी दी है कि पानी रोकने के लिए किसी भी हस्तक्षेप को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा.

सिंधु जल संधि पर शहबाज शरीफ का बयान

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, “मैं आज दुश्मन को बताना चाहता हूं कि अगर आप हमारा पानी रोकने की धमकी देते हैं तो यह बात ध्यान में रखें कि आप पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकते.” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत ने ऐसी कोई कार्रवाई की तो आपको फिर ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आपको पछताना पड़ेगा.

भारत पर टैरिफ लगाने के बाद ओवैसी ने ट्रंप से पूछा सवाल

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को यह तय करना होगा कि वे उस देश के साथ व्यापार करेंगे जहां आतंकवाद एक व्यापार है या भारत के साथ जो एक रणनीतिक सहयोगी रहा है. ट्रंप कौन होते हैं ये कहने वाले कि हमें तेल नहीं खरीदना चाहिए. नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से एक राजनीतिक बयान आना चाहिए था, लेकिन विदेश मंत्रालय की ओर से केवल एक बयान आया.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1