आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के राज्यपाल पद की ली शपथ

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को केरल के 24वें राज्यपाल पद की शपथ ली। राजभवन में आयोजित एक समारोह में केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हृषिकेश रॉय ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने मलयालम में शपथ ली। इस दौरान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन मंत्रिमंडल के सहयोगी और अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे। मोहम्मद खान गुरुवार को तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे।

यूपी के मूल निवासी खान ने 26 साल की उम्र में स्टूडेंट लीडर के तौर पर राजनीति में प्रवेश किया था। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा और लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने राजनीति की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की भारतीय क्रांति दल से की थी। वह कांग्रेस, जनता दल और बहुजन समाज पार्टी में भी वह कार्यरत रह चुके हैं। इसके बाद 2004 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे, लेकिन तीन साल बाद ही उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1