ये कैसा ब्रिज है जो 10 सालों में भी पूरा नहीं हुआ काम ! जानें बिहार के अजूबे पुल की नायाब कहानी

Araria News: अररिया के कुशियार गांव में NH 27 के किनारे 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बना पुल 10 साल बाद भी अधूरा है. ठेकेदार बीच में काम छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीण कार्य विभाग अब स्पैन बढ़ाने की बात कह रहा है.

अररिया. बिहार सरकार का ग्रामीण कार्य विभाग पिछले एक वर्ष से काफी चर्चा में है. पिछले वर्ष बिना एप्रोच वाले करोड़ों रुपये के पुल निर्माण करके चर्चा में आए ग्रामीण कार्य विभाग का अब एक और नया कारनामा सामने आया है. दरअसल अररिया के कुशियार गांव में NH 27 के किनारे ग्रामीण कार्य विभाग एक ऐसा अनोखा पुल बना रही है, जिसका काम 10 सालों के बाद भी आज तक अधूरा है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2.5 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग ने इसका निर्माण कार्य शुरू तो किया लेकिन ठेकेदार बीच में ही काम छोड़कर फरार हो गया.

ग्रामीण कार्य विभाग ने पुल तो बना दिया लेकिन पुल पर चढ़ने के लिए एप्रोच पथ ही नहीं बनाया. अब जब न्यूज़ 18 ने ग्रामीण कार्य विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर धनिक लाल मंडल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पुल के स्पैन बढ़ाने को लेकर विभाग को पत्र लिखा गया है. इस बारे में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया और न ही ठेकेदार का नाम बताया. इंजीनियर साहब को 10 वर्ष बाद पुल के स्पैन बढ़ाने की याद आ रही है. विभाग अब पुल के स्पैन बढ़ाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है.

बीच में काम छोड़कर फरार हुआ ठेकेदार

बता दें, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अररिया के कुशियार गांव में कोसी नदी पर पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग ने करवाया है. इस पुल की लंबाई 58.62 मीटर है. इस पुल का निर्माण कार्य 16 जून 2015 को शुरू हुआ था जिसे जून 2016 में पूरा होना था. इस पुल निर्माण की कुल लागत 2 करोड़ 56 लाख 29 हजार 560 रुपये थी. लेकिन ठेकेदार बीच में ही काम छोड़कर फरार हो गया. पुल निर्माण होने से NH 27 से जोगबनी का दक्षिणी इलाका सीधे जुड़ जाता और हजारों लोगों को इसका लाभ मिलता. ग्रामीण कार्य विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर धनिक लाल मंडल ने ना तो ठेकेदार का नाम बताया और ना ही इस बारे में कुछ प्रतिक्रिया दी. पुल निर्माण के 10 वर्ष बाद इन्हें अब स्पैन बढ़ाने की याद आ रही है.

अजूबे पुल निर्माण ने कराई सरकार की किरकिरी

न्यूज़ 18 ने इससे पूर्व भी रानीगंज, पलासी, जोगबनी प्रखंड में इस तरह के अजूबे पुलों की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. इस तरह के अजब-गजब पुलों के निर्माण से ग्रामीण कार्य विभाग सरकार की किरकिरी करवा चुका है. ऐसे में अब अररिया प्रखंड के कुशियार गांव स्थित इस अजूबे पुल निर्माण ने एक बार फिर से सरकार की किरकिरी जरूर की है. जहां पुल निर्माण के 10 वर्ष बाद भी पुल आज तक अधूरा है और जवाब देने के लिए अधिकारी मुंह छिपाते फिर रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1