Anna University

अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी बोले- ‘भारत में स्टार्टअप की संख्या 15 हजार प्रतिशत बढ़ी’

PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अपने दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन तमिलनाडु (Tamil Nadu) पहुंचे। पीएम मोदी (PM Modi)ने अन्ना विश्वविद्यालय (Anna University) के 42वें दीक्षांत समारोह (Convocation) में भाग लिया और 69 गोल्ड मेडल विजेताओं को स्वर्ण पदक और सर्टिफिकेट प्रदान किए। पीएम ने इस दौरान सभा को संबोधित भी किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में सभी छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में आज स्नातक करने वाले सभी लोगों को बधाई। आपने अपने दिमाग में पहले से ही अपने लिए एक भविष्य बना लिया होगा। इसलिए आज का दिन केवल उपलब्धियों का ही नहीं, आकांक्षाओं का भी है। पूरी दुनिया भारत के युवाओं को उम्मीद की नजर से देख रही है। क्योंकि आप देश के विकास इंजन हैं और भारत दुनिया का विकास इंजन है।

भारत में स्टार्टअप की संख्या बढ़ी

पीएम मोदी (PM Modi)ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करत हुए कहा कोविड (COVID-19) महामारी एक अभूतपूर्व घटना थी। यह सदी में एक बार आया संकट था जिसके लिए किसी के पास कोई तैयारी नहीं दी. इस महामारी ने दुनिया के हर देश का परीक्षण किया।

प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले साल भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता था। नई सोच जीवन का एक तरीका बनता जा रही है. केवल पिछले 6 वर्षों में, मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या में 15,000 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल भारत को 83 अरब डॉलर से ज्यादा का रिकॉर्ड एफडीआई मिला था। हमारे स्टार्टअप को भी महामारी के बाद रिकॉर्ड फंडिंग मिली।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत की स्थिति

पीएम मोदी (PM Modi)ने कहा उस मुश्किल हालात में भी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में भारत अब तक की सबसे अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा पहले सामाजिक अवसरों पर एक नौजवान के लिए यह कहना मुश्किल था कि वह एक उद्यमी है। लोग उन्हें ‘सेटल हो जाने’ यानी वेतनभोगी नौकरी पाने के लिए कहते थे। अब स्थिति विपरीत है।

पहले मजबूत सरकार का मतलब सभी को कंट्रोल करना था

प्रधानमंत्री ने कहा पहले, एक धारणा थी कि एक मजबूत सरकार का मतलब है कि उसे सब कुछ और सभी को नियंत्रित करना चाहिए। लेकिन हमने इसे बदल दिया है। एक मजबूत सरकार सब कुछ या सभी को नियंत्रित नहीं करती है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत सरकार प्रतिबंधात्मक नहीं है, लेकिन उत्तरदायी है। एक मजबूत सरकार हर क्षेत्र में नहीं चलती है। यह खुद को सीमित करता है और लोगों की प्रतिभा के लिए जगह बनाता है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1