वेस्टइंडीज के कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल तेज रफ्तार गेंद पर चोटिल होकर मैदान पर गिर पड़े। रसेल की चोट इतनी गंभीर थी कि उनको स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। यह घटना जमैका तलावाह और सेंट लूसिया जूक्स के बीच खेले गए मुकाबले दौरान हुई।
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल शुक्रवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेले गए मुकाबले के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए। जमैका तलावाह और सेंट लूसिया जूक्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान जमैका तलावाह की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे रसेल को हार्डस विल्जोएन की एक तेज रफ्तार गेंद सिर पर जाकर लगी।
रसेल की चोट इतनी गंभीर थी की वह मैदान पर लेट गए। इसके बाद वह खड़े होने की हालत में भी नहीं दिख रहे थे और मैदान पर स्ट्रेचर को बुलाकर उन्हें बाहर ले जाया गया। उनका सीटी स्कैन करवाया गया जिसमें कोई गंभीर चोट नजर नहीं आई. इस बात की पुष्टि उनकी फ्रैंचाइजी ने अपने मेडिकल अपडेट में की.
जमैका तलावाह की तरफ से 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसेल को हार्डस विल्जोएन की तेज रफ्तार गेंद सिर पर जा लगी। विल्जोएन पारी का 14वां ओवर करने आए थे और पांचवीं गेंद उन्होंने शॉट डाली जिसे पुल करने से रसेल चूके और वह उनके सिर पर जा लगी। थोड़ी देर तक जब रसेल मैदान पर ही लेटे रहे तो अंपायर्स ने स्ट्रेचर को मैदान पर लाने का इशारा किया और उन्हें तुरंत उसपर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।
गौरतलब है एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक बाउंसर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के गर्दन पर लगी थी। स्मिथ के गंभीर रूप से घायल होने के बाद बल्लेबाजों को सुरक्षा के तरह नेक गार्ड हेलमेट पहनने का सुझाव दिया गया था। रसेल इस मैच में बिना नेक गार्ड हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे थे।