Andhra Pradesh crane collapse

विशाखापत्तनम में क्रेन गिरने से दर्दनाक हादसा, 11 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम के हिंदुस्तान शिपयार्ड में बड़ा हादसा हुआ है। विशाखापत्तनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में शनिवार को एक भारी-भरकम क्रेन गिरी जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इसमें एक शख्स घायल भी है।

वहीं मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर और शहर के पुलिस आयुक्त को क्रेन दुर्घटना की घटना में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

असल में, शिपयार्ड में भारी-भरकम क्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। बचाव और राहत अभियान के तहत मलबे में फंसे कुछ लोगों को बचाया गया। इस हादसे में क्रेन गिरने का वीडियो सामने आया है जिसे शिपयार्ड के दूसरे हिस्से से बनाया गया है। इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि क्रेन गिरने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

डीसीपी सुरेश बाबू ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान शिपयार्ड में क्रेन के गिरने की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1