लोकसभा में भाषा की मर्यादा हुई तार-तार

BJP सांसद अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान से BJP को विपक्ष की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। संसद के बजट सत्र के चौथे दिन मंगलवार को विपक्ष की ओर से ये मामला उठाया गया। इस दौरान कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने हेगड़े जैसे BJP नेताओं को ‘रावण की औलाद’ तक कहा दिया। BJP सांसदों ने चौधरी के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और हंगामे के बाद सदन से वॉक आउट कर गए।

लोकसभा में शून्य काल में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘देशभर में नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो रहे हैं। हम महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। दुनियाभर में गांधी जी के आदर्शों की बात होती है, लेकिन अब इनकी ओर से उनके बारे में गलत बातें कही जा रही हैं।’

चौधरी ने आगे कहा, ‘गांधी ने देश को पराधीनता से मुक्त करवाया। आज ये लोग महात्मा गांधी को अपशब्द कहते हैं। ये लोग राम के पुजारी (गांधी) का अपमान कर रहे हैं। ये रावण की औलाद हैं।’ चौधरी यही नहीं रुके। उन्होंने बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘ये सरकार गोडसे की सरकार है।’

अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ। BJP सांसदों ने अपनी सीट से खड़े होकर इसका विरोध किया और कुछ देर के लिए वॉक आउट कर गए। BJP सांसदों के हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि इसे कार्यवाही में शामिल नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1