अमित शाह- लोगों को गुमराह करना बंद करो

देश में बढ़ रहे Coronavirus के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा की लोगों को गुमराह करना बंद करो । उन्होंने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में, Coronavirus से लड़ने के भारत के प्रयासों की विश्व स्तर पर प्रशंसा की जा रही है। कोरोना वायरस (COVID19) को हराने के लिए 130 करोड़ भारतीय एकजुट हैं। फिर भी, कांग्रेस क्षुद्र राजनीति कर रही है। ऐसे समय उनको राष्ट्रीय हित के बारे में सोचना चाहिए और लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले Coronavirus लॉकडाउन के बीच गुरुवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इस दौरान पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने Coronavirus को अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट बताते हुए कहा कि यह हमारे सामने डराने वाली चुनौती है, लेकिन इससे पार पाने का हमारा संकल्प अधिक बड़ा होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि खराब ढंग से लॉकडाउन लागू किए जाने की वजह से लाखों श्रमिकों को तकलीफ उठानी पड़ी है।

सोनिया गांधी ने कहा, ‘COVID-19 से लड़ने के लिए लगातार और विश्वसनीय जांच का कोई विकल्प नहीं है। हमारे डॉक्टर्स, नर्स, हेल्थ वर्कर्स को सपोर्ट की जरूरत है। उन्हें हजमैट सूट, N-95 मास्क जैसे सभी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट युद्धस्तर पर उपलब्ध कराए जाएं।’

LOCKDOWN से श्रमिकों और गरीब वर्ग को हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, ‘लॉकडाउन आवश्यक हो सकता है लेकिन इसके अनियोजित क्रियान्वयन से लाखों प्रवासी श्रमिकों को परेशानी और तकलीफ उठानी पड़ रही है। Coronavirus लॉकडाउन के कारण बने हालात से निपटने के लिए सरकार को एक विस्तृत रणनीति बनाना चाहिए थी।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1