‘बिहार के बाद NDA अब इन दो राज्यों में बनाएगी सरकार,’ अमित शाह ने अभी से कर दिया बड़ा ऐलान

बिहार चुनाव परिणामों के बाद से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता गदगद हैं। बिहार के बाद अब अगले राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी के नेता एवं कार्यकर्ता जुट गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि बिहार चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद, भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव भी जीतेगा और वहां सरकार बनाएगा। गुजरात के मोरबी शहर में भाजपा के नवनिर्मित जिला मुख्यालय का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए, शाह ने कांग्रेस पर अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों का समर्थन करने और उन्हें बचाने का भी आरोप लगाया।

घुसपैठिए को देश से बाहर निकालने का पक्का इरादा

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी हर एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालने का पक्का इरादा रखती है। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करने के लिए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा।

SIR को रोकने की ममता बनर्जी ने की मांग

एसआईआर पर अमित शाह की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को कड़े शब्दों में लिखे पत्र के एक दिन बाद आई है। ममता बनर्जी ने इस अभ्यास को तुरंत रोकने की मांग की।

पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनी सरकार

अमित शाह ने कहा, ‘जब बिहार चुनाव के लिए प्रचार अभियान जारी था, तो दिल्ली के राजनीतिक पंडितों ने भविष्यवाणी की थी कि भाजपा और एनडीए इस बार सफल नहीं होंगे और हम पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में आने वाले विधानसभा चुनाव भी हार जाएंगे, लेकिन बिहार के लोगों ने राजग को दो-तिहाई बहुमत दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी।’

बंगाल और तमिलनाडु में बनेगी NDA की सरकार

भाजपा नेता अमित शाह ने आगे कहा, ‘और आज, मैं उन सभी राजनीतिक पंडितों को बताना चाहता हूं, जिन्होंने बिहार चुनाव के दौरान भाजपा के कमजोर होने की भविष्यवाणी की थी कि भाजपा और एनडीए पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी सरकार बनाएंगे।”

घुसपैठिया बचाओ की राहुल ने शुरू की यात्रा

शाह ने कहा कि बिहार चुनाव के दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ शुरू की थी। उन्होंने कहा, ‘यह चौंकाने वाला था, क्योंकि जिस पार्टी ने भारत की आजादी की लड़ाई की अगवाई की, वह मांग कर रही है कि घुसपैठियों को भारत में रहने दिया जाए। जरा कांग्रेस का पतन तो देखिए।’

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1