Om Prakash Rajbhar: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में केंद्र की एनडीए सरकार लग गई है. आगामी 18 जुलाई को पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में एनडीए (NDA) दलों की बैठक भी होने वाली है. वहीं, इस बीच गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से हुई है. दिल्ली में हुई इस मीटिंग के बाद यह बात स्पष्ट हो गई है कि ओम प्रकाश राजभर एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला कर चुके हैं. गृह मंत्री शाह ने इस मुलाकात की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए एनडीए में ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का स्वागत किया है.
बता दें कि साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर योगी सरकार व बीजेपी के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंका था. अब वे बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) की गठबंधन में शामिल हो गए हैं.