अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि एक अगस्त से यूएस भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, ‘भारत हमारा दोस्त है, लेकिन बीते कुछ सालों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं.’
हालांकि, ट्रंप ने नई दिल्ली पर लगाए गए टैरिफ की घोषणा करते हुए भारत को कोई पत्र नहीं भेजा है, जैसा कि उन्होंने कई अन्य देशों के लिए किया था। भारत पर टैरिफ को लेकर अमेरिका ने एक अगस्त तारीख तय की है।

