अमेरिका के मैक्सिको में भूकंप का तगड़ा झटका आया है. हालांकि अभी जान-माल के नुकसान के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है. मैक्सिको के मध्य प्रशांत तट पर सोमवार को 7.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राजधानी में भूकंप का अलार्म बज गया. यूएस जियोलॉजिक सर्वे के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:05 बजे आए भूकंप से नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. गौरतलब है कि मेक्सिको में 1985 और 2017 में भी इसी दिन (19 सितंबर) भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.

