Bihar Assembly Election 2025: बिहार के दरभंगा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक जनसभा उस समय शर्मनाक घटना की गवाह बन गई. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चोरों और उचक्कों ने कई महिलाओं को निशाना बनाया. शुक्रवार को राघोपुर गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह जनसभा में चोरों ने बड़ी चालाकी से लगभग 12 महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र उड़ा लिए. सीएम की मौजूदगी में हुई इस बड़ी वारदात ने न केवल महिलाओं को सदमे में डाल दिया, बल्कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
नीतीश कुमार सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
पीड़ित महिलाओं ने इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद हैं और इतनी बड़ी चोरी हो सकती है, तो आम लोग खुली सड़कों पर कैसे सुरक्षित रहेंगे? पीड़ित महिलाओं में पूनम देवी की 1 लाख रुपये की चेन, गौरी देवी की 40 हजार और सुनीता देवी का 50 हजार का गहना शामिल है. गायत्री देवी, रामकुमारी देवी और राधा कुमारी समेत कई अन्य महिलाओं के भी स्वर्ण आभूषण गायब हुए हैं.
सड़क जाम कर जताया आक्रोश
इस घटना से महिलाओं में भारी आक्रोश फैल गया. उन्होंने मुख्य सड़क जाम कर हंगामा किया, जिसके कारण दरभंगा के जिलाधिकारी (DM) और वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) की गाड़ियों समेत कई वाहन फंस गए. अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के आश्वासन दिए जाने के बाद ही सड़क जाम हटाया जा सका. इस घटना ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों पर होने वाली चोरी और सुरक्षा में चूक की घटनाओं को उजागर किया है.
जनसभा समाप्त होने के बाद जब महिलाओं को लाखों रुपए के गहने (जैसे पूनम देवी की 1 लाख की चेन और सुनीता देवी का 50 हजार का गहना) गायब होने का अहसास हुआ, तो वे फूट-फूटकर रोने लगीं. बताइये भला जहां नीतीश कुमार की सुरक्षा में सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात थे, वहां चोरों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही सड़क जाम हटाया जा सका, लेकिन इस घटना ने आम जनता के मन में सुरक्षा को लेकर गहरा डर पैदा कर दिया है.