Bihar Politics: नीतीश को बड़ा सियासी झटका, दिग्गज नेता ने जदयू को कहा अलविदा; कांग्रेस का हाथ थामा

मोदी के नफरत के बाजार में राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान से आकर्षित होकर पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ जदयू नेता अली अनवर अंसारी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार के मिजाज को भांप नहीं पाए इसलिए कांग्रेस का दामन थामा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने अनवर और उनके दर्जनों समर्थकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

पूर्व राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ जदयू नेता अली अनवर अंसारी शुक्रवार को विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। अनवर 2017 तक नीतीश कुमार के सहयोगी रहे थे।

कांग्रेस से जुड़ने के बाद अनवर ने कहा कि मोदी के नफरत के बाजार में राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान से आकर्षित होकर वे कांग्रेस से जुड़े हैं।

अखिलेश ने अनवर को दिलाई सदस्यता

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने अली अनवर एवं उनके दर्जनों सहयोगियों को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलायी, हालांकि इसकी घोषणा पहले दिल्ली में कर दी गई थी।

‘नीतीश के मिजाज को भांप नहीं पाए’

डॉ. सिंह ने अनवर का स्वागत करते हुए कहा कि अली अनवर एक सामाजिक सरोकार वाले व्यक्ति हैं। नीतीश के मिजाज को भांप नहीं पाए। राजनीति में ऐसी भूलें हो जाया करती हैं। अली अनवर के कांग्रेस में आ जाने से बिहार कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

इस मौके पर कूपानाथ पाठक, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजकुमार राजन, अजय कुमार सिंह, लाल बाबू लाल, रीता सिंह, सौरभ सिन्हा, मृणाल अनामय, शशि भूषण राय, सतीश कुमार मंटन, शशि रंजन, राजेश मिश्रा व अन्य नेता उपस्थित थे।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1