Akhilesh Yadav

गिरिराज सिंह का नाम सुनते ही ये बोल गये अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर बड़ा दावा किया है. राजधानी लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश ने गिरिराज का नाम सुनते ही कह दिया अरे वह खुद नॉन वेजिटेरियन हैं

दरअसल कन्नौज सांसद अखिलेश से सवाल किया गया कि गिरिराज सिंह ने मुस्लिमों को लेकर ये कहा है कि वो नमक हराम हैं. केंद्र की मोदी सरकार हो या राज्य की नीतीश वो मुस्लिमों के लिए नीति लाती है लकिन वोट नहीं देते हैं.

कन्नौज सांसद ने कहा कि अरे वह खुद नॉन वेजिटेरियन है. कोई हमें यह बताइए हमारे साथी बहुत सवाल पूछ रहे हैं. हमारा तो उनसे एक ही सवाल है. क्या सनातन के लोग नॉन वेजिटेरियन खा सकते हैं कि नहीं खा सकते हैं? बस इतना बता दें हमें.

सिख समाज की तमाम समस्याओं के निराकरण करेंगे- अखिलेश
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि सिख समाज की तमाम समस्याओं के निराकरण का काम हम समाजवादी सरकार में करेंगे. राजनीतिक तौर पर भी सम्मान देने का काम करेंगे. सपा चीफ ने कहा कि केवल स्वास्थ्य विभाग नहीं, अन्य विभाग भी पूरी तरह से चौपट हो गए हैं, लूट मची हुई है. जो डपट खा कर काम करता हो डिप्टी सीएम, जिसकी खुद गाड़ी छिन गई हो, उससे क्या उम्मीद करोगे आप. बीजेपी जाएगी तब स्वास्थ्य विभाग ठीक होगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1