Dimple Yadav

साजिद रशीदी की डिंपल पर टिप्पणी के बाद गुस्से में अखिलेश .यादव, तल्ख लहजे में पूछा ये सवाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्नी और सांसद डिंपल यादव के लिबास पर उठ रहे सवालों के बीच प्रतिक्रिया दी है. उनकी यह प्रतिक्रिया मौलाना साजिद रशीदी की अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की बाद आई है. संसद के मानसून सत्र के दौरान 28 जुलाई, सोमवार को परिसर में जब पत्रकारों ने उनसे रशीदी की टिप्पणी के बारे में सवाल पूछा तो अखिलेश तल्ख लहजे में कहा- क्या पहन कर आएं बताओ… लोकसभा में क्या पहन कर आएं… इस पर पत्रकार ने कहा लोकसभा नहीं मस्जिद में लिबास पर सवाल है… जिस पर अखिलेश ने कहा कि जो लोकसभा में पहनकर आते हैं, वही हमारी हर जगह ड्रेस होगी.

बता दें बीते दिनों सपा चीफ अखिलेश यादव, सपत्नीक संसद के पास स्थित एक मस्जिद में गए थे. वहां के इमाम, रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी हैं. अखिलेश और डिंपल के साथ अन्य सपा सांसद भी थे. उनके मस्जिद में जाने पर न सिर्फ सियासी बवाल हुआ बल्कि मौलानाओं ने कहा कि डिंपल का लिबास ठीक नहीं था.


डिंपल ने क्या कहा?
मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीबी डिबेट ने अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी की जिसके बाद लखनऊ स्थित विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. उधर, रशीदी की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सांसदों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया और इशारों में अखिलेश पर वोट बैंक की वजह से चुप्पी साधने का आरोप भी लगाया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1