RAJASTHAN NEWS

अजमेर दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी

अजमेर में कई जगहों पर ब्लास्ट की धमकी दी गई है. एसपी वंदिता राणा ने कहा कि धमकी का ईमेल आज (4 दिसंबर) दोपहर जिला कलेक्टर के दफ्तर में भेजा गया. इसमें लिखा हुआ है कि दरगाह के साथ ही अजमेर के परमाणु संयंत्र और कलेक्ट्रेट परिसर को उड़ा दिया जाएगा.

बम से उड़ाए जाने की धमकी मिलने के बाद अजमेर दरगाह को पूरी तरह खाली कराया गया. पुलिस ने बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ दरगाह परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. दरगाह परिसर से श्रद्धालुओं को बाहर निकाल दिया गया.

जांच एजेंसियों में मचा हड़कंप
अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी के बाद जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया. सूचना के तुरंत बाद एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं. धमकी के बाद एजेंसियों की ओर से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

डरने की कोई बात नहीं है- एसपी
अजमेर एसपी वंदिता राणा ने बताया कि अनवैरिफाइड अकाउंट से ईमेल प्राप्त हुआ है. इसके अंदर जो भी धमकियां लिखी हुई है उसको वैरिफाई किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरी टीम ग्राउंड पर है. बीडीएस और डॉग स्क्वाड सभी लोग चेकिंग कर रहे हैं. किसी भी प्रकार की कोई भी संदिग्ध वस्तु हमें अभी नहीं मिली है. एसपी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है. हम सभी चीजों की जांच कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि कहां और किसने मेल भेजा है उसको वैरिफाई किया जा रहा है. ईमेल के खिलाफ हम पूरा सिक्योरिटी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1