अब अहमदाबाद के कार्यक्रम का नाम! नमस्‍ते ट्रंप’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड Trump के स्वागत में 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले कार्यक्रम का नाम केम छो ट्रम्प नहीं, बल्कि नमस्ते ट्रम्प होगा। ऐसा क्‍यों किया गया, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। मोदी सरकार ने कार्यक्रम को राष्ट्रीय फलक देने के लिए नाम में बदलाव किया है।

मीडिया के अनुसार, केम छो ट्रम्प की बजाय कार्यक्रम को ‘नमस्ते ट्रंप’ रखने का फैसला किया गया है। इसकी वजह यह है कि इस कार्यक्रम को किसी क्षेत्र या समुदाय विशेष से जोड़कर न देखा जाए। इस कार्यक्रम को राष्‍ट्रीय फलक देने की कोशिश की जा रही है, क्‍योंकि अमेरिका के राष्‍ट्रपति का किसी देश के दौरे पर जाना वैश्विक मुद्दा होता है। बताया जा रहा है कि इसके लिए राज्य सरकार को जरूरी निर्देश और इसके अनुरूप आवश्यक प्रचार सामग्री तैयार करने को कह दिया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड Trump और PM नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद में होने वाले रोड शो में सुरक्षा के पुख्‍ता इंजताम किए गए हैं। इस कार्यक्रम के लिए 25 वरिष्ठ IPS अफसरों के नेतृत्व में 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। पहली बार 2 दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे Trump अहमदाबाद में एक रोड शो में शामिल होंगे और साबरमती आश्रम का दौरा भी करेंगे। इसके साथ ही Trump का मोटेरा में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन का भी कार्यक्रम है। इससे पहले ट्रंप, Trump की पत्नी मेलानिया ट्रंप और PM मोदी एक साथ लगभग 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। यह अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू होकर साबरमती आश्रम और इंदिरा ब्रिज होते हुए मोटेरा स्टेडियम तक जाएगा। इस दौरान ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी।

भारत को अमेरिकी राष्‍ट्रपति के भारत दौरे से काफी उम्‍मीद है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई महत्‍वपूर्ण समझौते हो सकते हैं। इधर, दक्षिण एशियाई मामलों के अमेरिकी विशेषज्ञ राष्ट्रपति डोनाल्ड Trump की भारत यात्रा को लेकर बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। उनका कहना है कि यह दौरा कई मायनों में पूरी तरह सफल होगा। हालांकि, पिछले दिनों डोनाल्‍ड Trump ने साफ कर दिया था कि अगर अमेरिका के हितों के मुताबिक होगा, तो ही हम समझौता करेंगे। भारत के अधिकारियों के मुताबिक, भी दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बात तो हो रही है, लेकिन समझौता होने को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1