Gujarat Police

Ahmedabad: अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा अफरातफरी

गुजरात में अहमदाबाद शहर के 12 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार (23 जनवरी) को बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल मिले, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने संस्थानों की गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सुबह के समय स्कूलों को मिली धमकियों से स्कूल और अभिभावकों में दहशत पैदा हो गई, लेकिन जांच में संबंधित ई-मेल फर्जी निकले.

ई-मेल में तिरंगा फहराने के खिलाफ चेतावनी
पुलिस ने बताया कि डीपीएस, आर्मी स्कूल और महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल सहित कई प्रमुख संस्थानों को ईमेल मिले जिनमें विस्फोट की धमकी दी गई. पुलिस ने कहा कि इन ई-मेल में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने के खिलाफ चेतावनी दी गई और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ‘खालिस्तान के दुश्मन’ बताया गया.

विस्फोट की चेतावनी वाले ईमेल फर्जी निकले- पुलिस
विशेष अभियान दल के पुलिस उपायुक्त राहुल त्रिपाठी ने कहा, ‘‘12 से अधिक स्कूलों को ये ईमेल प्राप्त हुए और बम का पता लगाने व उसे निष्क्रिय करने वाली टीम (बीडीडीएस) की मदद से व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन परिसरों में कुछ भी नहीं मिला. ये ईमेल फर्जी निकले.’’ धमकी भरे ई-मेल के कारण स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई. प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया और स्कूलों को एक दिन के लिए बंद कर दिया तथा परिसर में बमों की तलाशी के कार्य की वजह से अभिभावकों से अपने बच्चों को वापस घर ले जाने को कहा गया.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1