Bihar News: बिहार में SIR का मुद्दा बढ़ता ही जा रहा है. विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार एक के बाद एक नए खुलासा करते जा रहे हैं. फिर से उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी माने जाने वाले विधान पार्षद (MLC) दिनेश सिंह (Dinesh Singh) पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनावी फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने दावा किया कि जदयू एमएलसी (Dinesh Singh) के पास दो अलग-अलग एपिक आईडी है.
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में यह खुलासा किया. उन्होंने पोस्ट में कहा,
“दिनेश सिंह के पास दो एपिक आईडी हैं. जिसमें पहले का नंब RIM0933267 और दूसरे का EPIC नंबर UTO1134527 है. आरोप है कि इन दोनों आईडी के जरिए उनके नाम पर दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोट दर्ज हैं.”
तेजस्वी यादव का दावा
तेजस्वी यादव के दावे के अनुसार, मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के दौरान उन्होंने दो अलग-अलग गणना फॉर्म भरे और दोनों पर अलग-अलग हस्ताक्षर किए. सवाल यह भी उठाया गया कि क्या इन दोनों फॉर्म पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह प्रमाणित किया कि हस्ताक्षर खुद दिनेश सिंह ने किए हैं? नेता प्रतिपक्ष ने यह भी पूछा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में एक ही व्यक्ति के नाम पर दो एपिक कार्ड और अलग-अलग क्षेत्रों में दो वोट कैसे दर्ज हो गए?