ऑपरेशन के लिए पैसे लूं तो लानत है मेरी जिंदगी पर – केजरीवाल

AAP पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रामलीला मैदान में भव्य समारोह में तीसरी बार मुख्यमंत्री CM के रूप में शपथ ली। केजरीवाल ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि यह उनकी जीत नहीं, बल्कि हर दिल्लीवासी की जीत है। इस मंच से केजरीवाल ने विपक्ष की मुफ्त योजनाओं वाले बयानों पर भी निशाना साधा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि केजरीवाल सबकुछ फ्री करता जा रहा है, दोस्तों इस दुनिया के अंदर जितनी भी अनमोल चीजें हैं, वह सब भगवान ने फ्री बनाई है। मां जब बच्चे को दूध पिलाती है, वह फ्री होता है। श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता को तीर्थ कराया था, उनकी मौत हो गई। वह सेवा फ्री थी। मैं भी दिल्ली के लोगों से प्यार करता हूं, तो ऐसे में मैं कैसे दिल्ली के लोगों से दवाइयों, ऑपरेशन के लिए पैसे लेने शुरू कर दूं। अगर मैं ऐसा करता हूं तो लानत है मेरी जिंदगी पर।”

1- आपके बेटे ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। यह मेरी जीत नहीं है, यह आपलोगों की जीत है। यह दिल्ली की हर एक मां की जीत है। यह दिल्ली की हर एक बहन की जीत है। यह हर विद्यार्थी की जीत है। यह सभी दिल्लीवालों की जीत है।

2- 5 सालों में हमारी कोशिश रही है कि कैसे दिल्ली के 1-1 परिवार में खुशी ला सकूं। हमने कोशिश की है कि कैसे हम दिल्ली का विकास करें। सबलोग अपने अपने घरों में फोन कर बोल देना। हमारा बेटा फिर से CM बन गया। अब चिंता की बात नहीं है।”

3- कुछ लोगों ने BJP, कांग्रेस और अन्य दलों को वोट दिया, लेकिन आज से मैं सबका मुख्यमंत्री हूं। मैं AAP, BJP, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों का भी CM हूं। मैंने कभी किसी का यह कहकर काम नहीं रोका कि तुम BJP से हो या कांग्रेस के हो, तो मैं तुम्हारा काम नहीं करूंगा। मुझे पता था कि कई मोहल्ले BJP के हैं, फिर भी मैंने वहां सड़कें बनाई हैं।

4- मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों को कहना चाहता हूं कि AAP चाहे किसी भी पार्टी के हों, सभी मेरे परिवार के हैं। हमें दिल्ली के लिए बहुत बड़े-बड़े काम करने हैं। चुनाव खत्म हो गए हैं, चुनाव में खूब राजनीति होती है। किसी ने कुछ कहा, तो किसी ने कुछ। हमारे विरोधियों ने हमें जो कुछ भी बोला, हमने उन्हें माफ कर दिया है। मैं विरोधियों से निवेदन करता हूं कि चुनाव में जो भी उठापटक हुआ, उसे भूल जाओ। आओ मिलकर काम करते हैं। हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे।

5- मैंने प्रधानमंत्री को भी न्यौता भेजा था। लेकिन वह शायद किसी कार्य में व्यस्त हैं, इसलिए नहीं आ पाए। मैं उनसे साथ काम करने का आग्रह करता हूं।

6- दिल्ली वालों ने एक नई राजनीति को जन्म दिया है। दिल्ली के लोगों ने स्कूल, अस्पताल, 24 घंटे बिजली, पानी और अच्छी सड़कों और 21वीं सदी की राजनीति शुरू की है।

7- यह है नई राजनीति और इसका डंका पूरे देश में बजने लगा है। मुझे पता चला है कि किसी सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक बनाने शुरू कर दिए, किसी सरकार ने 75 यूनिट, किसी ने 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने की बात कही है। दिल्ली वालों पूरे देश में आपका डंका बज रहा है। केजरीवाल ने कहा कि अब अगर कोई नेता कहता है कि मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल सकतीं, तो वहां के लोग कहते हैं कि दिल्ली की ओर देखो।

8- आज मुझे बहुत खुशी है कि आज मंच पर मेरे साथ दिल्ली के निमार्ता मौजूद हैं। दिल्ली को कोई केजरीवाल, नेता, पार्टी, बड़े-बड़े लोग नहीं चलाते। दिल्ली को यहां के ऑटो चालक, स्टूडेंट्स, डॉक्टर इत्यादि लोग चलाते हैं। आज हमारे बीच एक बच्चा मौजूद है, जो आईआईटी में पढ़ता है। वह देश को चलाएगा। ऐसे लाखों करोड़ों दिल्ली के निर्माता दिल्ली को चलाते हैं।

9- एक कविता के माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को दिल्ली सरकार की प्राथमिकता बताते हुये कहा, जब भारत मां का हर बच्चा अच्छी शिक्षा पाएगा, तभी अमर तिरंगा आसमान में शान से लहराएगा। जब भारत के हर बंदे को अच्छा इलाज मिल पाएगा, जब सुरक्षा और सम्मान महिलाओं को आत्मसम्मान दिलाएगा, तभी अमर तिरंगा आसमान में शान से लहरायेगा। हर नौजवान के माथे से बेरोजगार का तमगा हट जाएगा। जब किसान का पसीना उसके घर में खुशहाली लेकर आएगा, जब हर भारतवासी जीवन की मूलभूत सुविधाएं पाएगा, जब धर्म जाति से ऊपर उठकर हर भारतवासी भारत को आगे बढ़ाएगा, तभी अमर तिरंगा आसमान में शान से लहराएगा।

10- संबोधन के अंत में केजरीवाल ने मशहूर गीत ‘हम होंगे कामयाब भी गाया। रामलीला मैदान में मौजूद भीड़ ने भी इस गीत को गाने में केजरीवाल का साथ दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1